
बदल रहा है मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देशभर में मौमस लगातार ( Weather forecast ) अपना मिजाज बदल रहा है। चक्रवाती तूफान निसर्ग ( Cyclone Nisarga ) के बाद देश के कई इलाकों में बारिश ( Rain ) का दौर शुरू हो गया है। वहीं मानसून ( Monsoon ) की दस्तक ने भी देश के ज्यादा राज्यों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो अगले 24 घंटों में दिल्ली-हरियाणा समेत उत्तर भारत ( North India ) और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
इतना ही नहीं पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक अगले कुछ दिनों में तेज हवाएं ( Heavy Wind ) और बारिश मुश्किल बढ़ा सकती है।
चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' अब कमजोर हो गया है, लेकिन उसका असर देश के कई राज्यों में देखा जा सकता है। शुक्रवार को पूरे देश में मौसम सुहाना रहने की संभावना व्यक्त की गई। कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और इसके साथ तेज हवाएं भी थोड़ी परेशानी बढ़ा सकती है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के साथ पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है।
अरुणाचल प्रदेश और साउथ कर्नाटक में भी बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में बारिस दस्तक दे सकती है।
पहाड़ों पर चलेंगी तेज हवाएं
विभाग के मुताबिक मौसम के करवट लेने की वजह से पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना है। वहीं हवा की बात करें तो इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह
मौसम के बदलते मिजाज के बीच IMD ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक मछुआरों से अगले कुछ दिनों तक समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है।
बिहार में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार में तेज हवाओं के बीच कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है।
आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ सोमवार को दस्तक दे दी। इसको लेकर पहले ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अपना अनुमान जारी कर दिया था।
Published on:
05 Jun 2020 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
