31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: आज इन राज्यों में Amphan का खतरा! जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

-Weather Forecast: सदी के पहले सुपर साइक्लोन अम्फान ( Super Cyclone Amphan ) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है।-तूफान से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं 5 हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए है।-पश्चिम बंगाल और ओडिशा ( Odisha ) के बाद अब तूफान का असर बिहार ( Amphan Impact on Bihar ) में दिखाई देने लगा है।-मौसम विभाग ( IMD Alert ) ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश ( Rain ), आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।

3 min read
Google source verification
weather forecast super cyclone amphan alert in bihar delhi weather

Weather Alert: आज इन राज्यों में Amphan का खतरा! जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली।
Weather forecast सदी के पहले सुपर साइक्लोन अम्फान ( Super Cyclone Amphan ) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। सुपर साइक्लोन बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे तट से टकराया। इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब थी। पश्चिमी बंगाल ( West Bengal ) के कई जिलों में हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है। तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि सैकड़ों साल पुराने विशालकाय पेड़ भी धराशायी हो गए। तूफान से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं 5 हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए है।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा ( Odisha ) के बाद अब तूफान का असर बिहार ( Amphan Impact on Bihar ) में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ( IMD alert ) ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश, आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि, इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। पिछले 6 घंटे में इसकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहा गई है।

Cyclone Amphan का ओडिशा में कहर, तमाम इलाकों में ढह गए घर और पेड़

बिहार, छत्तीसगढ़ में दिख रहा असर
चक्रवाती तूफान ( Storm ) अम्फान का असर बिहार के साथ छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ( Weather Alert ) के मुताबिक, बिहार और छत्तीसगढ़ में तूफान का असर अगले 48 घंटों तक रह सकता है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश ( Rain ) हो सकती है।

मौसम विभाग ( IMD rain alert ) ने बिहार के 20 जिलों में चेतावनी दी है। जिसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, वैशाली, शेखपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, नवादा, गया, मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, जमुई, अररिया, बांका और बेगूसराय शामिल हैं। इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।

उत्तर भारत में बढ़ेगा तापमान ( Delhi NCR Weather )
उत्तर भारत में अम्फान का असर नहीं होगा। यही वजह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर-पश्चिम की तरफ गर्म हवाएं चलेंगी।

होमगार्ड से था पत्नी के अफेयर का शक, Coronavirus Vaccine के नाम पर दे दिया जहर का इंजेक्शन

राजस्थान में भी गर्मी का सितम तेज हो गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और नागौर में लू चलने की आशंका जताई है। वहीं, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है।