मुंबई में कई घंटों तक लगातार भारी बारिश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा में भी तेज बारिश की चेतावनी
नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 07:54:30 am
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई से ही हल्की बारिश शुरू होने की बात कही गई थी तथा 18 जुलाई को देश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई थी। 22 जुलाई तक इसी तरह कम या ज्यादा बारिश का दौर चलता रहेगा।
नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार सुबह लगातार कई घंटों तक हुई भारी बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों तक पर पानी भर गया है। कई जगह पानी इतना ज्यादा हो गया कि बसों के टायर तक पानी में डूब गए। मुंबई का सायन रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।