भारतीय पत्रकार की मौत पर तालिबान ने जताया शोक, कहा- इसके पीछे हमारा हाथ नहीं
नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 09:29:30 pm
भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी ( Indian photo journalist Danish Siddiqui ) की मौत पर तालिबान (Taliban) ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि हमें नहीं पता पत्रकार की मौत कैसे हुई, हम भारतीय पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं।


Taliban don't know how Indian photo journalist Danish Siddiqui died
नई दिल्ली। पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui ) शुक्रवार 16 जुलाई को एक न्यूज़ एजेंसी के लिए कंधार में अफगानी सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच हो रही झड़प को कवर करते हुए मारे गए। जिसके बाद कहा गया कि तालिबानियों ने उनकी हत्या कर दी है, लेकिन तालिबान (Taliban) ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए पत्रकार दानिश की मौत के पीछे अपनी भूमिका होने से साफ इनकार कर दिया।