
नई दिल्ली।
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस सप्ताह बारिश ( Rainfall Alert ) के चलते गर्मी से राहत रहेगी। मौसम ( IMD Weather Forecast ) के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के चलते सप्ताह भर मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। तेज हवाओं और बारिश के चलते मौसम में ठंडक बनी रहेगी। पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई स्थानों पर बारिश हुई। जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को बादलों की आवाजाही रही। मौसम विभाग के सफदरजंग केन्द्र में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
तेज हवाओं संग बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तेज हवाओं संग बारिश की संभावना बनी हुई हैं। इस सप्ताह अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री के बीच रहने की अनुमान है। राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं के कारण दिल्ली में आंधी चल सकती है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी ( IMD Rain Alert )
skymetweather.com के मुताबिक, 20 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधियों की उम्मीद है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। 20 अप्रैल को मध्य प्रदेश के उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा के साथ-साथ दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में इस पूरे सप्ताह तेज बारिश तथा गरज के साथ तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश से तेलंगाना, केरल तथा कर्नाटक के कुछ भागों में 20 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
21 Apr 2020 09:58 am
Published on:
21 Apr 2020 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
