11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसमः अगले 48 घंटे में बढ़ेगा सर्दी का सितम, 18 राज्यों में कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी मुश्किल

Weather Udates सर्दी के सितम से कई राज्य परेशान पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी ( Snow fall ) अगले दो दिन तक उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

2 min read
Google source verification
Weather Report

कड़ाके की सर्दी में हाथ तापते लोग (फाइल फोट)

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather updates ) सर्द हो चला है। कई राज्यों में तो शीतलहर ( Cold Waves ) का कहर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक कई इलाकों में पिछले दो दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं। इतना नहीं आने वाले 10 दिन में भी मौसम की चाल सर्द ही रहेगी।

दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाती ठंड का कहर जारी रहने वाला है। आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बेहद सर्द शुरुआत रही।

मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 17 डिग्री के इर्दगिर्द बना रह सकता है।

मोदी-शाह को भारी पड़ा अपना ही फैसला, इस दिग्गज ने साधा निशाना

पीएम मोदी की तस्वीर शेयर के यूजर ने कसा तंज, फिर पीएम ने दिया ये जवाब

इन राज्यों में बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में अभी सर्दी और बढ़ेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इनमें दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राज्स्थान और बिहार के कई इलाके शामिल हैं।

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल
उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से बुधवार को घने कोहरे से ढके रहे और लखनऊ, बहराइच, चुरू और डिबरूगढ़ में सुबह 5.30 बजे 25 मीटर के बाद कुछ दिख नहीं रहा था। वहीं पटियाला, चंडीगढ़, देहरादून, ग्वालियर में दृश्यता 50 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतर इलाकों में दृश्यता 200 मीटर से कम रही।

अगले 48 घंटे बढ़ेगी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में सर्दी का सितम बढ़ेगा। पहाड़ों से आ रहीं सर्द हवाओं से उत्तर भारत समेत बिहार, राजस्थान और मध्य मैदानों में कंपा देने वाली ठंड परेशान करेगी।

घाटी में खुले रास्ते
बर्फबारी और रामबन में भूस्खलन के चलते बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। हाईवे बंद होने से यहां 4500 वाहन करीब 24 घंटे से जाम में फंसे थे। आईजी ट्रैफिक अलोक कुमार ने बताया कि पहले फंसे हुए वाहनों को निकाला जाएगा बाद में अन्य वाहनों को रास्ता दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग