
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को धूलभरी आंधी ( weather update )के साथ बारिश ने दस्तक दे दी। पिछले लंबे वक्त से यहां लोग गर्मी से परेशान थे। लेकिन तेज हवाओं के साथ चली बारिश ने लोगों को काफी राहत दी।
सोमवार दोपहर से ही यहां मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। जैसे-जैसे समय गुजरता गया बारिश का माहौल बनने लगा।
धूलभरी आंधी के साथ यहां बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
दिल्ली और आस-पास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में मौसम पूरी तरह बदल गया।
पहले तो तेज रफ्तार में धूलभरी आंधी चली। वहीं, कुछ इलाकों में बदरा भी मेहरबान हो गए।
इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जता दिया था कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके बाद मंगलवार से मौसम में और बदलाव आने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह गर्मी से कुछ राहत मिलने के भी आसार हैं।
गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अब बदलाव देखने को मिलेगा।
यही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद तापमान भी गिरेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Published on:
15 Jul 2019 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
