12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हुआ मौसम का मिजाजः शीतलहर और कोहरे के चलते 16 ट्रेन और कई उड़ानें लेट

Weather Update शीतल हर का मचा कहर देश के कई राज्यों में बढ़ा सर्दी का सितम 16 ट्रेनें लेट, कई उड़ानों पर पड़ा असर

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार सर्द हो रहा है। कई राज्यों में तो शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम का असर जहां आम जिंदगी पर पड़ रहा है वहीं वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। शीतलहर ( cold waves ) के चलते कई ट्रेनें ( Train Delayed ) अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

वहीं खराब मौसम का असर सीधा उड़ानों पर भी पड़ा है। इसके चलते कई उड़ानें लेट हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले दो हफ्ते तक देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाएं सताएंगी तो वहीं मध्य प्रदेश समेत आस-पास के इलाकों में 25-26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

चुनाव जीतते ही हेमंत सोरेने ने लालू प्रसाद यादव को लेकर लिया बड़ा फैसला, चुनाव से पहले किया था ये काम

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का कैबिनेट विस्तार, अजित पवार को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

शीतलहर का असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है। अब तक करीब 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक लेट चल रही हैं।

सर्दी के सितम से देश बेहाल

देशभर में सर्दी का सितम जोर पकड़ रहा है। घने कोहरे के कारण कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है। राजस्थान में तो एक शख्स की सर्दी के चलते मौत हो गई है।

पश्चिमी हिमालय पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर ( JammuKashmir ) के कई हिस्सों सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और ( Uttarakhand ) के एक-दो स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग