12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः उद्धव सरकार में कैबिनेट विस्तार आज, 36 मंत्री लेंगे शपथ!

Maharshtra politics उद्धव सरकार में कैबिनेट विस्तार आज पहले चरण में 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ शिवसेना-एनसीपी के 13-13 और कांग्रेस के 10 मंत्री

2 min read
Google source verification
32.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार तो बना ली, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार करने में काफी समय लग गया। मंगलवार को उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है।

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे करीब एक महीने बाद अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को से 36 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं।

मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के 22 राज्यों में बदल जाएगी चाल, शीलतहर कर देगी बेहाल

बीजेपी में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, नए अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधासनभा चुनाव के बाद करीब एक महीना नई सरकार के गठन में लग गया। बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन के साथ अपनी सरकार बनाई। लेकिन मंत्रालय के बंटवार से लेकर मंत्रियों के नाम पर मुहर लगाने तक में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लंबे संघर्ष के बाद अब उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। इसके तहत 36 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

28 कैबिनेट 8 राज्य मंत्री
उद्धव कैबिनेट में करीब 28 मंत्रियों को जगह मिलेगी जबकि 8 मंत्रियों को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इस तरह कुल 36 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

इनमें शिवसेना के 10 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री होंगे। जबकि एनसीपी से भी 13 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं कांग्रेस के 10 मंत्री शपथ लेंगे।

अजित पवार के नाम पर सस्पेंस
उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की है वो ये कि आखिर अजित पवार को लेकर क्या फैसला लिया गया है।

हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अजित पवार को पहले विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी या नहीं।

आपको बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी, जिसमें उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। वहीं उद्धव सरकार में अब तक उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं है।