6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी, केलंग में पारा शून्य से नीचे

Weather Update पहाड़ों पर Snowfall के बाद मैदानी इलाकों में बढ़ी सर्दी हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में बर्फबारी के बाद रास्तों पर लगा जाम केलंग को जांस्कर घाटी से जोडऩे वाले शिंकुला दर्रे में भी पांच इंच से अधिक बर्फबारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 27, 2020

Snowfall in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) एक बार फिर बदल रहा है। सर्द हवाओं के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी ( Snowfall ) भी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के केलंग में पारा शून्य के नीचे पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले हफ्ते में उत्तर भारत में ठंड अपने पैर पसारना शुरू कर देगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने हवाओं को सर्द बना दिया है। ताजा बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है।

प्रदेश में सोमवार को अधिकतर स्थानों पर धूप खिलने के बावजूद पहाड़ों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इसकी वजह से मंगलवार की सुबह मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ हुई। मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।

कोरोना संकट के बीच वायु प्रदूषण बढ़ा रहा बड़ा खतरा, जानें किन इलाकों में AQI 350 के पार पहुंचा

बीते दिन रोहतांग दर्रे पर 3 जबकि बारालाचा में 5 इंच बर्फबारी हुई। केलंग को जांस्कर घाटी से जोडऩे वाले शिंकुला दर्रे में भी पांच इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। इससे जांस्कर घाटी का संपर्क लाहौल से कट गया है। हालांकि प्रशासन रास्तों से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है।

बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग पर काफी देर तक जाम रहा। यहां वाहनों की आवाजाही भी कई घंटों तक बंद रखनी पड़ी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग