12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: दिल्ली-NCR में तेज गरज के साथ तेज बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज ( Weather Update ) बिगड़ने की संभावना मौसम विभाग ( IMD ) ने दिल्ली में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया मौसम विभाग ( IMD ) के अनुसार दिल्ली में दो दिन को झमाझम पानी बरसेगा

less than 1 minute read
Google source verification
i.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम को तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली भी चमकी रही।

इसके साथ ही दिल्ली से सटे इलाके नोएडा और गाजियाबाद में भी हलकी बारिश दर्ज की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं और सरसो की फसल को काफी नुकसान होने की खबर है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में तेज बारिश के आसार हैं।

Coronavirus: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर लगाई रोक

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पहाड़ों पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक चक्रवाती क्षेत्र मैदानी इलाकों में बना रहेगा।

इसका सबसे अधिक प्रभाव राजस्थान और आसपास के भागों पर रहेगा। यही नहीं इसकी वजह से दिल्ली में कई दिनों तक बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को तेज हवाएं और बिजली के साथ ओले गिरने की उम्मीद जताई है।

दिल्ली हिंसा और कोरोना की दहशत से होली के रंग पड़े फीके, ग्राहकों की बाट जो रहे दुकानदार

दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी कर फंसे जावेद अख्तर, बिहार में शिकायत दर्ज

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक का अहसास बना रहा।

उत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग