
Weather Update: Mumbai में झमाझम बारिश से बिगड़े हालात, Delhi-NCR में गर्मी ने निकाला पसीना
नई दिल्ली। मानसून ( Monsoon 2020 ) की दस्तक के बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ( Rain in Mumbai ) में भारी बारिश हो रही है। यहां तक कि बारिश की वजह से मुंबई के निचले इलाकों में वॉटर लॉगिंग ( Water logging in Mumbai ) की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, मरीन ड्राइव ( Marine drive ) समेत तटीय इलाकों ( Coastal areas ) में उठ रही ऊंची-ऊंची समुद्री लहरों को देखते ही मौसम विभाग ( IMD ) ने हाई टाइड ( High tide ) की चेतावनी दे रखी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक भी बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मुंबई में इस समय 23 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, रत्नागिरि और रायगढ़ समेत कई जिलों में 24 घंटे के भीतर तेज बारिश की घोषणा की है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंबई के कोलाबा में पिछले 24 घंटे दौरान 169 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इस समयावधि में सांताक्रूज में 157 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके सााि ही रत्नागिरी में शुक्रवार से 69.3 मिमी और हरनाई में 165.2 मिमी बारिश हुई।
वहीं, दिल्ली ( Delhi Weather ) समेत उत्तर भारत ( Rain in North India ) में फिलहाल भीषण गर्मी ( Scorching heat ) से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। दिल्ली-NCR ( Rain Delhi-NCR ) के अधिकतर स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अभी एक—दो दिन तक गर्मी बेहाल करती रहेगी। हालांकि हफ्ते के अंत में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।
Updated on:
04 Jul 2020 09:52 pm
Published on:
04 Jul 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
