6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: Bengal के कई इलाकों में Heavy Rain की चेतावनी, 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

India Meteorological Department ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है IMD ने 22-24 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है

2 min read
Google source verification
Weather Update: Bengal के कई इलाकों में Heavy Rain की चेतावनी, 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: Bengal के कई इलाकों में Heavy Rain की चेतावनी, 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में मौसम में ( Weather Updates ) बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department ) ने 22-24 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके पीछे ( West Bengal ) की उत्तर पश्चिमी खाड़ी पर बन रहे अवसाद को कारण माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के भीतर पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश पड़ सकती है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया है।

Bihar: Congress Headquarters पर IT की रेड मिले 8 लाख रुपए, सुरजेवाला से पूछताछ

मछुओं को समुद्र में न उतरने की सलाह

बंगाल सरकार के अनुसार 22 से 24 अक्टूबर के दौरान मौसम विभाग ने मछुओं को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं को समुद्र में नहीं जाना चाहिए। इसके साथ जो मछुआरे समुद्र में रह रहे हैं उनको 22 अक्टूबर की सुबह से पहले वापस लौटना होगा। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने फिलहाल दीघा, मंदारमणि, शंकरपुर, सागर द्वीप में 48 घंटे के लिए पानी से चलने वाली गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार के फरमान के मुताबिक फिलहाल 23 और 24 अक्टूबर को सुंदरबन क्षेत्रों में नौका सेवाओं को बंद कर दिया है। पूजा पंडालों को प्रभावित होने से बचाने के लिए जिलाधिकारियों को पूजा आयोजको को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल NDRF की टीमें काकद्वीप, दीघा और हसनाबाद में तैनात की गई हैं।

Indian Navy के बेड़े में शामिल स्वदेशी INS कवरत्ती, दुश्मन को ऐसे देती है जवाब

शिमोगा में जन जीवन अस्त व्यस्त

गौरतलब है कि मानसून वापसी के साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को कर्नाटक के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से शिमोगा में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के मलनाड क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग