18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णो देवी नए यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से रास्ता बंद, नेशनल हाईवे पर फंसे कई वाहन

Weather Update: देश के 7 राज्यों में Heavy Rainfall alert जम्मू-कश्मीरः वैष्णो देवी नए यात्रा मार्ग पर भूस्खलन दिल्ली-एनसीआर में देर शाम झमाझम बारिश का अनुमान

3 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jul 31, 2019

Viashna Devi

नई दिल्ली। मानसून का असर ( Weather Update )अब देश के अधिकांश इलाकों में देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो देश के सात राज्यों में आज भारी बारिश ( heavy rainfall ) की संभावना है। इनमें राजधानी दिल्ली प्रमुख रूप से शामिल है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहने के बाद बुधवार शाम तक बारिश हो सकती है। दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और नागालैंड में अगले 24 घंटों के अंदर अच्छी बारिश का अनुमान है।

विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी चुने गए कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर

उधमपुर के मौड़ में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया है। उधमपुर डीएसपी ट्रैफिक लालकृष्ण तनेजा के मुताबिक 'मंगलवार रात को भूस्खलन हुआ था, लगातार बारिश के कारण निकासी कार्य में देरी हो रही है। कई कारें और वाहन फंसे हुए हैं।

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अब तक काफी कम बारिश हुई है। ऐसे में आज यहां के लोगों को मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि पिछले हफ्ते जरूर दिल्ली-एनसीआर में रुक रुक के एक दो दिन बारिश हुई जिससे तापमान भी गिरा लेकिन अभी यहां बारिश की दरकार है

सोमवार से मौसम ने करवट बदली और तेज धूप के साथ उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से बारिश की संभावना जताई है।

महाराष्ट्र में भी दिखेगा अच्छा असर
मौसम विभाग ने अगले 4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर और रायगढ़ में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वैष्णो देवी नए मार्ग पर भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग में सुबह भूस्खलन हुआ। इसके बाद यहां से आवागमन रोककर यात्रा को पारंपरिक मार्ग पर डायवर्ट करना पड़ा। खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद करनी पड़ी है।

महाराष्ट्र में बीजेपी का मेगा भर्ती अभियान, पार्टी से जुड़े कांग्रेस-एनसीपी के 4 विधायक

इन इलाकों में मेहरबान रहेगा मानसून
31 जुलाई को देश के उत्तरी, मध्य और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में मानसून की आमद देखने को मिलेगी। अरब सागर की ओर से 40से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

ऐसी स्थिति में बिहार और झारखंड में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार फिलहाल धीमी है और कुछ जिलों में लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में यूपी के इन जिलों में बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि इस बार मॉनसून जहां काफी लेट पहुंचा है, वहीं बारिश में भी कमी देखने को मिल रही है।