
बदल रहा मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम ( weather update )ने अचानक करवट ली है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन यानी 5 जनवरी को भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
इसके साथ ही पहाड़ों को लेकर भी मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिल मंगलवार को भी जारी रहेगा। इससे ठंड में इजाफा होगा।
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड के बीच नए साल की शुरुआत के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
16 शहरों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर भारत के 16 शहरों में बदरा मेहरबान रहेंगे। इनमें दिल्ली, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, खटौली, मुजफ्फरनगर, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, भिवानी, तोशम, सिवानी, चुरु, झुंझनू और लोहारू में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में बढ़ेगी शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी 5 जनवरी को गुजरात के कुछ इलाकों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है। इनमें सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है।
राजस्थान और ओडिशा में कोहरा
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक बारिश के बीच पश्चिमी राजस्थान और ओडिश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के आसार बने हुए हैं।
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी की ओर से दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को ये अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद राजधानी में भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया।
आईएमडी का कहना है कि इस बरसात से दिल्ली के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पिछले दिनों दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वही अब इतनी ठंड से दिल्ली के लोगों को निजात मिलेगी। हालांकि 7 जनवरी से दिल्ली में एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।
पहाड़ों पर जारी रहेगा बर्फबारी का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर 5 जनवरी को भी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के बीच हिमपात मौसम को और सर्द बनाएगा।
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल्पा में 1.1 मिली मीटर बर्फबारी हुई है जबकि धर्मशाला में 2.2 मिली मीटर तथा सलोनी में 2 मिली मीटर बारिश हुई है।
Published on:
05 Jan 2021 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
