18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः हिमचाल में बर्फबारी से जाम हुए 450 रूट, 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश के आसार

Weather Update पहाड़ों पर जारी Snowfall हिमाचल प्रदेश में 450 रूट हुए प्रभावित ओडिशा-बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

less than 1 minute read
Google source verification
rain.jpg

हिमाचल प्रदेश में जोरदार बर्फबारी का दौर जारी

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( Weather Update ) लगातार बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी ( Snwofall ) का दौर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कई मैदानी इलाकों में बारिश ( Rainfall ) ने एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी है।

हालांकि दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR ) में बारिश के बार गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी होने से थोड़ी राहत जरूरी मिली है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर ठिठुरन ( Cold Waves ) बढ़ सकती है। इसके लिए सर्द और तेज हवाएं मुश्किल बढ़ा सकती है।

निर्भया केस में दोषी विनय ने उठाया बड़ा कदम, टली 1 फरवरी की फांसी!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान,बीजेपी को नहीं चाहिए दिल्ली में जीत!

दरअसल पहाड़ों पर लगातार हो रहे हिमपात से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है।जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के साथ हिमाचल में भारी बर्फबारी से परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं।

हिमाचल में 450 रूट बाधित
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते 450 सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है। इनमें शिमला के सर्वाधिक 335 रूट शामिल हैं। परिवहन निगम ने चालक और परिचालकों को बर्फ में बस चलाते वक्त रिस्क न लेने के निर्देश दिए हैं।

ओडिशा, बंगाल में बारिश
मौसम ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में करवट ली है। यहां पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।