
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) में मतदान ( Voting day ) का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले भी तेज होते जा रहे हैं। खास तौर पर आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के बीच की जुबानी जंग तेज हो गई है।
इस बीच रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने बड़ा बयान दिया है।
राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी नफरत के सहारे दिल्ली की सत्ता में नहीं आना चाहती। इस तरह की जीत पार्टी को मंजूर नहीं। राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आदर्शनगर में एक चुनावी रैली में ये बातें कही।
राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) पर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस नए कानून से वास्तविक नागरिक प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा, हम ऐसी जीत नहीं चाहते जो नफरत के जरिए मिली हो। अगर हम जीत भी गए तो हमें ऐसी जीत स्वीकार्य नहीं होगी।
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर भी राजनाथ सिंह ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक समुदाय के बीच डर पैदा कर रहा है। मैं आपसे ये कहना चाहता हूं कि आपको सरकार की पवित्रता पर शक नहीं करना चाहिए।
मुस्लिम नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं
राजनाथ ने ये भी कहा कि सीएए किसी भी तरह के देश के मुस्लिम लोगों का नुकसान नहीं होने देगा। देश के एक भी मुस्लिम भाई को डरने की जरूरत नहीं है।
Updated on:
30 Jan 2020 04:16 pm
Published on:
30 Jan 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
