12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवाती तूफान ‘पवन’ का बढ़ा खतरा, कई इलाकों में होगी बेमौसम बारिश

Weather Update Today चक्रवाती तूफान पवन हुआ सक्रिय देश के कई इलाकों में बढ़ेगी मुश्किल गुजरात से टकराने के आसार

2 min read
Google source verification
cyclone784x441.jpg

Cyclone Strom

नई दिल्ली। देशभर में मौसम ने जबरदस्त करवट ले ली है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी जोरदार बर्फबारी ने तापमान में काफी गिरावट दर्ज कराई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट बेमौसम बारिश को लेकर जारी किया गया है। जी हां देश को एक बार फिर एक बड़े चक्रवाती तूफान का खतरा सता रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में दो सिस्टम सक्रिय हुए थे। इनमें से दक्षिण पश्चिम अरब सागर में सक्रिय सिस्टम चक्रवात में बदल गया है। आपको बता दें कि इसका नाम 'पवन' दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते देश के मैदानी इलाकों में एक बार फिर जोरदार बारिश के आसार बन गए हैं।

अरब सागर में बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक निदेशक जयंत सरकार के मुताबिक अरब सागर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा समय में अरब सागर का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री बढ़ चुका है। इस तापमान के बढ़ने का मतलब है कि चक्रवाती तूफान सक्रिय हो रहे हैं।

गुजरात में दिखेगा असर
वैसे तो चक्रवाती तूफान होने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन इनमें सबसे बड़ा कारण तापमान का बढ़ना माना जाता है, जो इस वक्त अरब सागर में बन रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पवन चक्रवात फिलहाल अरब सागर में सक्रिय हो रहा है और प्रति घंटे 6 से 7 की रफ्तार से सोमालिया की ओर बढ़ रहा है।

इस चक्रवात का गुजरात पर तो कोई असर नहीं होगा, लेकिन पूर्व मध्य अरब सागर में डिप्रेशन सक्रिय है, जिसकी वजह से गुजरात में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और बेमौसम बारिश होने का अनुमान है।

इन इलाकों में बढ़ेगी परेशानी
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट की मानें तो जूनागढ़, गिर सोमनाथ, पोरबंदर इत्यादि जिलों में बेमौसम बारिश के आसार बने हुए हैं।

आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में 5 चक्रवाती तूफान सक्रिय हुए हैं, हांलाकि इनमें से एक भी चक्रवात गुजरात से पूरी तरह नहीं टकराया। लेकिन प्रदेश में बारिश ने लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ाईं।

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी किय गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के करीब 27 जिलों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं।

जबकि इस बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदलेगा और सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड पडे़गी।
पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली और एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार तेज हवाओं के साथ तापमान लुढ़केगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग