21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: देश के 50 शहरों में भारी बारिश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर

Weather Update Today देश के 50 से ज्यादा शहरों में Heavy Rainfall देश के टॉप 10 शहरों में सबसे ज्यादा Rain in Maharashtra IMD का ALERT अगले 10 दिन मानसून रहेगा मेहरबान

3 min read
Google source verification
rain

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का जबरदस्त ( weather update Today ) असर देखने को मिल रहा है। आज देश के 8 राज्यों के 50 से ज्यादा शहरों में जोरदार बारिश ने जिंदगी बेहाल कर दी है। सबसे ज्यादा असर ( Rain in Maharashtra ) महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां के 7 शहरों में मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

इसके अलावा राजस्थान ( जयपुर, चुरू), बिहार ( सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी) , ओडिशा (पुरी) औऱ पश्चिम बंगाल (डायमंड हार्बर) के शहरों में भी मानूसन जबरदस्त मेहरबान दिख रहा है। यहां के कई शहरों में सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

VIDEO: मुंबई में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम और उड़ान में देरी

इस समय महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा आदि राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। जबकि शुक्रवार दिन भर राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।

उत्तर भारत में देर से दस्तक देने के बाद मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा में मानसून की मेहरबानी देखने को मिल रही है।

भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 27 जुलाई को देश के 8 राज्यों के 50 से ज्यादा शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है।

हुआ भी बिलकुल वैसा ही कई शहरों में जोरदार बारिश का असर देखने को मिला।

आज देश के 10 बड़े शहर जहां हो रही जोरदार बारिश
देशभर में 8 राज्यों के 50 शहरों में बारिश हो रही है। लेकिन इनमें 10 बड़े शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा 7 शहर महाराष्ट्र के शामिल हैं। इसके अलवा राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में के शहरों में अच्छी बारिश हो रही है।








शनिवार को अब तक देश के सबसे ज्यादा बारिश वाले 10 शहर



























































स्थानराज्यबारिश (मिमी)
माथेरानमहाराष्ट्र437
महाबलेश्वरमहाराष्ट्र239
ठाणेमहाराष्ट्र236
सांताक्रुजमहाराष्ट्र219
अलीबागमहाराष्ट्र140
हरनाईमहाराष्ट्र118
कोलाबामहाराष्ट्र090
जयपुरराजस्थान84
पुरीओडिशा84
डायमंड हार्बरपश्चिम बंगाल82

मुंबई के कई इलाकों में जल भराव
वैसे तो मानसून का सबसे ज्यादा असर फिलहाल महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। इसमें भी मुंबई और आस-पास के कई इलाके जोरदार बारिश का दंश झेल रहे हैं।

यहां बारिश के साथ सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन जाती है जो लोगों के लिए परेशाना का सबब बन गई है।

यही वजह है कि सुबह दफ्तर और अन्य स्थानों पर जाने वाले लोग लगातार बारिश से होने वाली दिक्कतों खास तौर पर सड़कों पर लगने वाले जाम की वीडियो शेयर कर रहे हैं।

दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश से सड़कें जाम
शनिवार की सुबह दिल्ली गुरुग्राम इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिला। बारिश के चलते यहां सड़कों पर जल जमाव की स्थ्ति बन गई। इससे लोगों को आने-जाने खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मानसून का अच्छा असर देखने को मिलेगा।

भोपाल में झमाझम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। आपको बता दें मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से ही मानसून जबरदस्त मेहरबान नजर आ रहा है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश से बुरा हाल है।

पहाड़ों पर भी बारिश से बेहाल जिंदगी

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी आसमान से आफत बरस रही है। जम्मू-कश्मीर के बिल्लावर इलाके में भारी बारिश के बाद सड़कें दरिया में तब्दील होती दिख रही हैं। पहाड़ों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों से गुजरना तो दूर खड़े रहना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

मुंबई में आफतकाल: महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में फंसे 700 यात्री, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी कोंकण-गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तरीय तटी इलाके जैसे आंध्र प्रदेश में मानसून सक्रिय बना रहेगा।

इसके अलावा कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के कुछ इलाके, पूर्वोत्तर राज्य जैसे असम, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर में भी अच्छी बारिश होगी।

इन राज्यों में मध्यम बारिश के आसार
झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी बिहार, दक्षिणी गुजरात जैसे राज्यों को 40 से ज्यादा शहरों में मानसून सामान्य बना रहेगा। यहां रुक- रुक बारिश होती रहेगी।