Weather Update: IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, 24 घंटे में दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश की संभावना
नई दिल्लीPublished: Jul 08, 2021 04:21:18 pm
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहने और मौसम में नमी के कारण सप्ताह भर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। यानि लोग हल्की बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद कर सकते हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं। तत्काल राहत की भी उम्मीद कम है। इस बीच मौसम विभाग तापमान 42 डिग्री से ज्यादा और और मौसम में नमी के कारण सप्ताह भर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। यानि लोग हल्की बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि हफ्ते भर दिल्ली का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।