
Weather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली। भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेना नजर आ रहा है। मौसम विभाग ( IMD ) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश ( Heavy Rain ) की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार वे पश्चिम विक्षोभ ( Western disturbances ) की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi ) और उससे सटे कई इलाकें में झमाझम बारिश हुई है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने वर्षा की चेतावनी देने हुआ कहा कि अभी आंधी-बारिश का खतरा बरकरार है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है।
यही नहीं पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आंधी के साथ पानी बरसने की उम्मीद जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब के कुछ इलाकों में जहां हल्की बारिश के आसार है, वहीं दिल्ली व हरियाणा समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व झारखंड समेत कुछ राज्यों में तेज बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बचलते दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था।
आपको बता दें कि इस समय होने वाली बारिश व आंधी से किसानों को भारी नुकसान है।
किसानों के खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसान की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
Updated on:
28 Apr 2020 11:09 pm
Published on:
28 Apr 2020 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
