
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) बेहद सर्द हो गया है। नए साल की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो अभी देशवासियों को सर्दी के तिलस्म से निजात नहीं मिलती दिख रही है। खास तौर पर जिन इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है वहां पर आने वाले तीन दिनों तक बारिश का अहसास बना हुआ है।
यही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से दक्षिण इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
साल के पहले दिन यानी बुधवार को भी दक्षिण समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में मौसम सर्द रहा। खराब मौसम का सीधा असर रेल और हवाई सेवाओं पर देखने को मिला।
साल के पहले दिन मौज-मस्ती करनेवाले भी निराश हुए। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। कई इलाकों में आसमान में दिन भर बादल छाये रहने के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिन भर ठंड का एहसास होता रहा।
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी लोगों की मुश्किल बढ़ाएगी। आने वाले चार दिनों तक यहां मौसम की मार लोगों को परेशान कर सकती है।
4 जनवरी तक कई जिलों में बादल छाये रहेंगे। कहीं -कहीं बारिश हो सकती है।
वहीं अगले 24 घंटे में रात के तापमान में वृद्धि होगी। पांच जनवरी से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह और रात में धुंध रह सकती है।
3 जनवरी से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ सकता है। चार को कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू को छोड़ शेष जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है।
दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम से राज्य में ठंडी हवा प्रवेश कर रही है।
आगामी चार जनवरी तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पांच जनवरी से बारिश की स्थिति में सुधार के बाद महानगर के तापमान में और गिरावट होगी।
Updated on:
02 Jan 2020 12:25 pm
Published on:
02 Jan 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
