scriptWeekend curfew lifted from 13 districts of Jammu and Kashmir, restrictions continue in seven districts | जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों से वीकेंड कर्फ्यू हटा, सात जिलों में पाबंदियां जारी | Patrika News

जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों से वीकेंड कर्फ्यू हटा, सात जिलों में पाबंदियां जारी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 11:36:53 pm

Submitted by:

Anil Kumar

वीकेंड कर्फ्यू पहले ही जम्मू-कश्मीर के सात जिलों से हटा लिया गया है और अब पुंछ, राजौरी, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम और पुलवामा से हटाया गया है।

jammu-kashmir.jpg
Weekend curfew lifted from 13 districts of Jammu and Kashmir, restrictions continue in seven districts

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए पहले से लागू पाबंदियों में छूट दी गई है। सरकार ने रविवार को छह और जिलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में से 13 जिलों से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है। वीकेंड कर्फ्यू पहले ही सात जिलों से हटा लिया गया है और अब पुंछ, राजौरी, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम और पुलवामा से हटाया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.