
covaxin
नई दिल्ली। कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर वैधता प्राप्त नहीं हुई है। संगठन का कहना है कि भारत बायटेक को अपने टीके के आपात इस्तेमाल और सूचीबद्ध कराने के लिए अधिक जानकारी देनी होगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसइट पर जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल में जो दस्तावेज पेश किए, इस संबंध में और अधिक जानकारी की जरूरत होगी।
दस्तावेज के अनुसार मई-जून 2021 में इस संबंध में एक बैठक आयोजित होने की उम्मीद है। एजेंसी का कहना है कि यदि मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत किया गया उत्पाद सूचीबद्ध करने के मानदंडों पर खरा उतरता है तो डब्ल्यूएचओ व्यापक रूप से परिणाम प्रकाशित करेगा।
आपातकालीन उपयोग के लिए सूचीकरण प्रक्रिया में निर्माता द्वारा गुणवत्ता के मापदंड को प्रदर्शित करना होगा। इस दौरान हैदराबाद में भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार को बताया कोवैक्सीन टीके के आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध को लेकर 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले डब्लूएचओ के पास जमा करा चुकी है। बचे हुए दस्तावेजों को डब्ल्यूएचओ के पास जमा करा चुकी है। शेष दस्तावेज जून तक जमार कराए जाने की उम्मीद है।
Published on:
25 May 2021 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
