
Whos was MG George Muthoot, who falls to death from 4th floor
नई दिल्ली। देश के जाने-माने व्यापारियों में शुमार मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार को दिल्ली में 71 वर्षीय आयु में निधन हो गया। जॉर्ज ईस्ट कैलाश स्थित एक इमारत में चौथी मंजिल से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल ले जाया गया था। जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी साजिश की आशंका नहीं है। हम आपको जॉर्ज मुथूट के जीवन के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।
जॉर्ज मुथूट का जन्म 2 मार्च 1949 को केरल के पठानमथिट्टा जिले में हुआ था।उनके पिता का नाम एम जॉर्ज मुथूट और उनके दादा का नाम निनन मथाई था।निनन मथाई ने ही मुथूट ग्रुप को शुरू किया था।हालांकि इसमें फाइनेंस बिजनेस को जॉर्ज ने ही जोड़ा था।
साल 1979 में जॉर्ज, मुथूट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए और साल 1993 में उन्हें ग्रुप के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया था। इस समय मुथूट ग्रुप की प्रमुख कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 51,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कुल आय 8,722 करोड़ रुपये है।
जॉर्ज ने मुथूट फाइनेंस के मुख्यालय कोच्चि में खोला था। ये कंपनी देखते ही देखते देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी बन गई है। भारत में इसकी 5,550 ब्रांच हैं और वार्षिक राजस्व 1.3 बिलियन डॉलर (2020) है। आंकड़ों के मुतबिक कंपनी की दिसंबर 2020 की तिमाही में 56,000 करोड़ रुपये के करीब की लोन बुक थी।
इसी कंपनी के दम पर साल साल 2020 में जॉर्ज दुनिया के 26वां सबसे अमीर भारतीय बन गए।फोर्ब्स एशिया मैगजीन के मुताबिक, वह सबसे अमीर मलयाली भारतीय थे। मुथूट लंबे समय से दिल्ली में रहे रहे थे।
बता दें मुत्थूट ग्रुप, गोल्ड लोन, सिक्योरिटी, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, अस्पताल और एजुकेशन जैसे करीब 20 से अधिक क्षेत्रों में सक्रिय है। कंपनी का हेडक्वाटर कोच्चि में है लेकिन जॉर्ज दिल्ली में ही रहते थे।
Published on:
07 Mar 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
