
श्रीनगर: अब पत्थरबाजों पर लगाम कसेंगी महिला कमांडो, दी गई है स्पेशल ट्रेनिंग
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। कभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वैन पर हमला तो कभी घाटी में आतंकियों की तलाश में जुटी सर्च टीम पर पत्थरबाजी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। हाल के मामलों पर गौर करें तो पत्थरबाजी में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीएफ ने एक रास्ता निकाला है।
पत्थरबाजों से निपटने के लिए महिला कमांडो की टीम तैयार
दरअसल सीआरपीएफ ने ऐसे पत्थरबाजों का सामाना करने के लिए महिला कमांडो की एक टीम तैयार की है। ये टीम घाटी में बढ़ रहीं ऐसे घटना के लिए विशेष रूप से ट्रेन की गईं है। इन महिला कमांडो को हर तरह की स्थिति का सामने करने के लिए अलग-अलग तरह के अभ्यास प्रशिक्षण कराए गए हैं। इनमें किसी भी खराब हथियार को एक मिनट से कम समय में ठीक करना, आंखों पर पट्टी बांध कर लड़ाई करके रात में हमले की तैयारी करने जैसे युद्ध के अभ्यास शामिल हैं।
घाटी में लगातार बढ़ रही हैं पत्थरबाजी की घटनाएं
हाल के दिनों में घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं ने सुरक्षाबलों को कई बार चुनौती दी है। बीते 27 मई को तंगधार सेक्टर में एनकाउंटर के दौरान 5 आतंकियों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर पत्थरबाजी की थी। इससे पहले कश्मीर के नौहट्टा इलाके से पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया था, जिसमें सीआरपीएफ की एक गाड़ी पर पथराव कर रही भीड़ में से 3-4 पत्थरबाज गाड़ी के नीचे आ गए थे। इस हादसे में 1 पत्थरबाज की मौत हो गई थी, जिसको लेकर सीआरपीएफ पर 2 एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।
पत्थरबाजी में टूरिस्ट की मौत
उसी महीने की 7 तारीख को, चेन्नई के एक पर्यटक आर थिरुमानी (22), नारबल क्षेत्र में संघर्ष के दौरान एक पत्थरबाजी का शिकार हुए थे, जिनका अस्पताल में निधन हुआ था।
Published on:
30 Jun 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
