24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी-बड़ी JCB मशीनों ने भी इन बूढ़ी महिलाओं के आगे हाथ जोड़ लिए, आखिर कर ही डाला ऐसा काम

महिलाओं ने वो कर दिखाया जिससे की समाज में उनकी छवि ही बदल गई।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 10, 2018

Excavated

नई दिल्ली।शक्ति के रूप में देवी की आराधना तो हम सभी करते है लेकिन असल जि़दंगी में भी अपनी ताकत का लोहा महिलाओं ने फिर से मनवाया जहां शारीरिक दम के मामले में भी महिलाएं पुरूषों से कहीं आगे निकल गई। महिलाओं को शारीरिक रूप से कमजोर समझने वालों को गलत साबित करते हुए इन महिलाओं ने वो कर दिखाया जिससे की समाज में उनकी छवि ही बदल गई।

हम यहां बात कर रहे हैं केरल के बारे में जहां स्थित एक गांव की महिलाओं ने मिलकर अपने दम पर कई कुएं खोद दिए। जी, हां और ये कोई एक या दो नहीं बल्कि पूरे 190 कुंए खोद डालें। दरअसल इस गांव में लोग काफी लंबे समय से पानी की समस्या का सामना कर रहे थे जिससे निज़ात पाने के लिए महिलाओं ने ऐसा कर डाला।

कुल 300 महिलाओं के एक समूह जिसमें कि केवल कम उम्र की महिलाएं ही नहीं बल्कि उम्रदराज महिलाएं भी थी, इन सभी ने सीढिय़ों की मदद से नीचे गड्ढे में उतरकर कुदाल और फावड़े से खुदाई करके गहरे कुएं बना डाली।

केरल के इस गांव का नाम पलक्कड़ है। इस काम को करने के लिए 35 से 70 वर्ष तक की उम्रदराज महिलाएं राह में आते हुए हर बाधाओं को दरकिनार कर चट्टानी ज़मीन को खोदकर 10-12 मीटर गहरे कुंए बना डाली। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस पूरे काम को करने के लिए इन महिलाओं ने किसी भी मशीन की सहायता नहीं ली।

आपको बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बीते साल के अगस्त माह से लेकर अब तक इस महिला गैंग ने करीब 200 कुओं की खुदाई कर पानी की समस्या से पूरे गांव को निज़ात दिलाया। मानसिक और शारीरिक शक्ति के क्षेत्र में इन महिलाओं ने अपने इस कार्य से नारी की एक नई परिभाषा की रचना की।