16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वफादारी से भी आगे निकल गया ये कुत्ता, किए कुछ ऐसे काम जिससे होश खो बैठें लोग

लेमन अपने इन कामों के चलते ही लोगों में काफी मशहूर हो रहा है और सभी को अपना मुरीद बना रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 03, 2018

Dog

नई दिल्ली। वफादारी के मामले में कुत्ते को कोई मात नहीं दे सकता है और अपने इसी गुण के चलते वो इंसान का सदियों से साथी रहा है। घर में एक सदस्य की तरह रहने वाले ये जीव हमारे मनोरंजन के साथ-साथ चोरों को पकडऩे का काम भी करता है और हमारी रक्षा भी करता है। समय-समय पर इस जीव ने अपनी उपयोगिता साबित की है। बात वफादारी की हों या फिर समझदारी की इस जानवर जैसी बात किसी और में नहीं होती है। आज भी हम आपको एक डॉगी के ही बारे में बताने जा रहे है जो कि बेहद खास है। ये तो अपने मालिक के ऐसे-ऐसे कामों में हाथ बंटाता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।

इस डॉगी का नाम है 'लेमन द जायन्ट नौजर' और ये रूस का रहने वाला है। आपको बता दें कि लेमन न सिर्फ हैंडपंप से पानी भर लेता है, बल्कि वो हल चलाने, पानी की बाल्टी को उठाकर लाने जैसे मुश्किल कामों को भी कर लेता है। लेमन अपने इन कामों के चलते ही लोगों में काफी मशहूर हो रहा है और सभी को अपना मुरीद बना रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लेमन के मालिक एलेक्जेंडर मार्टिसिन रूस की सेना में बतौर डॉग ट्रेनर काम कर चुके हैं और उन्होंने ही लेमन को इन सभी कामों के लिए प्रशिक्षण दिया है। एलेक्जेंडर का लेमन के बारे में कहना है कि लेमन हैंडपंप से पानी निकालने के अलावा, आलू की बुआई, पानी की बाल्टी को दूर तक ले आने का काम भी करता है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा लेमन फसलों की कटाई भी करता है।

एलेक्जेंडर ने ये भी बताया है कि लेमन को इन कामों में मदद करना काफी अच्छा लगता है और इस वजह से ही वो इन सभी कामों को काफी बखूबी करता है। लेमन हर काम में अपने मालिक की मदद करने की पूरी कोशिश करता है और इससे एलेक्जेंडर को काफी राहत भी मिलती है। इन सबके साथ-साथ लेमन को दूसरे जानवरों के साथ खेलना भी काफी अच्छा लगता है। लेमन ने जिस तरह से मालिक द्वारा दिए गए ट्रेनिंग को अपने जेहन में उतारा है वो काबिले तारीफ है।