28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याकूब मेमन की बेटी ने मुंबई बम धमाकों के आरोपी के बेटे से किया निकाह, शामिल हुआ दाऊद का परिवार

सीबीआई रिकॉर्ड्स के मुताबिक, बिलाखिया सीधे तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस के लिए काम करता था।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai blast

याकूब मेमन की बेटी ने मुंबई बम धमाकों के आरोपी के बेटे से किया निकाह, शामिल हुआ दाऊद का परिवार

नई दिल्ली। 1993 में मुंबई बम धमाकों में फांसी का सजा पाने वाले याकूब मेमन की बेटी जुबैदा ने शुक्रवार को निकाह कर लिया। जुबैदा ने जिससे निकाह किया है वह मुंबई धमाकों के वांछित आरोपी अजीज बिलाखिया का बेटा अफजल है। दोनों ने मुंबई के माहिम में निकाह पढ़ा।

यह भी पढ़ें-राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर हनीप्रीत को लेकर आई बड़ी खबर, जेल के अंदर हुआ

जुबैदा ने इससे किया निकाह

सीबीआई रिकॉर्ड्स के मुताबिक, बिलाखिया सीधे तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस के लिए काम करता था। बता दें कि वह उनके रंगदारी, कर्ज वसूली जैसी गतिविधियों में भी शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुबैदा के पति ने गुजरात से AK-56 राइफलों को लाने में डी कंपनी की मदद की थी। इसके बाद ये हथियार अबू सलेम, समीर हिंगारा और बाबा मूसा चौहान द्वारा फिल्म एक्टर और सह आरोपी संजय दत्त को दिए गए थे।

यह भी पढ़ें-स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती: पीएम मोदी समेत देशभर ने याद किए महान विचारक के

बम धमाकों के कई आरोपी शामिल

गौरतलब है कि मुंबई धमाकों के मास्टर साबित हुए याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी की सजा दी गई थी। मेमन को 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड बताया गया था। बता दें कि इस घटना में 257 लोगों की जान गई और 713 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, इस निकाह में मुंबई बम धमाकों के कई आरोपी शामिल हुए। इनके अलावा दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।