
दीप सिद्धू को एनआईए ने भी पूछताछ के लिए तलब किया था।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आंदोलनकारी किसानों ने कई स्थानों पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया। किसानों का हुजूम लाल किले तक पहुंच गया और वहां पर धर्म विशेष का झंडा लहराया। घटना के बाद से केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस एक्शन में है। फिलहाल, हिंसा के लिए लोगों को उकसाने में प्रमुख रूप से पंजाब के अभिनेता और गायक दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना और राकेश टिकैत का नाम सामने आ रहा है।
इस बीच स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू चुनावों में सनी देओल के एजेंट रहे हैं। योगेंद्र यादव ने दीप सिद्धू को खालिस्तानी एजेंट तक करार दिया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होते ही इन जैसे नेताओं को ठिकाने लगाने का काम किया जाएगा वहीं योगेंद्र यादव के बयान आने के बाद सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि मेरा दिल यह देखकर बहुत दुखी है कि आज लाल किले पर क्या हुआ। मैंने पहले ही 6 दिसंबर को ट्विट के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया था कि मेरे या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।
बता दें कि दीप सिद्धू और उनके भाई मंदीप को एनआईए ने भी पूछताछ के लिए तलब किया था। दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़े हैं और प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं।
Updated on:
27 Jan 2021 03:19 pm
Published on:
27 Jan 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
