
हाल ही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाली मानुषी छिल्लर ने खिताब जीतने के बाद सबसे पहले इस शख्स को फोन किया था। आपको बता दें कि यह शख्स मानुषी के परिवार से नहीं है। न ही यह शख्स मानुषी का कोई दूर-दूर तक रिश्ता है। लेकिन फिर भी मानुषी और इस शख्स के बीच एक ऐसा रिश्ता है जो मानुषी के लिए सबसे ऊपर है।
आपको बता दें कि मानुषी से फोन पर बात करने वाला यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके योग गुरू हैं। मानुषी ने उनसे ऋषिकेश में योग की शिक्षा ली है। उनके गुरु योग का नाम मर्मज्ञ डा. अमृत राज है। बता दें कि डॉ अमृत राज ने ही मानुषी को योग सिखाया है इसके अलावा उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने की शिक्षा भी दी है।
डॉ. अमृत राज ने बताया कि मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने उनसे मोबाइल पर कॉल करके उनसे बात की थी। डा. अमृत राज ने बताया कि 'मानुषी ने उनसे कहा कि यह उनके गुरु की ही मेहनत का नतीजा है। उनसे दृढ़ इच्छाशक्ति को जागृत करने, आत्मबल, विश्वास, मुस्कान व सकारात्मक सोच, शरीर, मन, आत्मा को ऊर्जावान बनाए रखने का प्रशिक्षण लिया।' जिसका फल यह है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं।
योग गुरू अमृत राज ने बताते हैं कि उन्होंने हमेशा मानुषी को जीवन में सकारात्मक सोच व ऊर्जा बढ़ाने के योग की शिक्षा दी। साथ ही यह भी सिखाया कि उसे नियमित दिनचर्या में कैसे शामिल किया जाए। इन सभी का परिणाम है आज मानुषी इस मुकाम पर है। बता दें कि डॉ अमृत राज ऋषिकेश में तीर्थनगरी में तपोवन स्थित मां योग आश्रम यानि आरोग्य धाम पर योग सिखाते हैं। बता दें कि डॉ. अमृत राज, मानुषी छिल्लर को उनके अंदर आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और ऊर्जा बढ़ाने के लिए निजी तौर पर ट्रेनिंग देते थे। बता दें कि डॉ. अमृत राज के योग कैंप में मानुषी ने बीते जून और अक्टूबर महीने में हिस्सा लिया था।

Published on:
22 Nov 2017 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
