22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी छिल्लर ने पराए मर्द को किया था सबसे पहले फोन…

मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अपने परिवार वालों को नहीं बल्कि इस शख्स को सबसे पहले किया था फोन

2 min read
Google source verification
manushi chillar

हाल ही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाली मानुषी छिल्लर ने खिताब जीतने के बाद सबसे पहले इस शख्स को फोन किया था। आपको बता दें कि यह शख्स मानुषी के परिवार से नहीं है। न ही यह शख्स मानुषी का कोई दूर-दूर तक रिश्ता है। लेकिन फिर भी मानुषी और इस शख्स के बीच एक ऐसा रिश्ता है जो मानुषी के लिए सबसे ऊपर है।

आपको बता दें कि मानुषी से फोन पर बात करने वाला यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके योग गुरू हैं। मानुषी ने उनसे ऋषिकेश में योग की शिक्षा ली है। उनके गुरु योग का नाम मर्मज्ञ डा. अमृत राज है। बता दें कि डॉ अमृत राज ने ही मानुषी को योग सिखाया है इसके अलावा उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने की शिक्षा भी दी है।

डॉ. अमृत राज ने बताया कि मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने उनसे मोबाइल पर कॉल करके उनसे बात की थी। डा. अमृत राज ने बताया कि 'मानुषी ने उनसे कहा कि यह उनके गुरु की ही मेहनत का नतीजा है। उनसे दृढ़ इच्छाशक्ति को जागृत करने, आत्मबल, विश्वास, मुस्कान व सकारात्मक सोच, शरीर, मन, आत्मा को ऊर्जावान बनाए रखने का प्रशिक्षण लिया।' जिसका फल यह है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं।

योग गुरू अमृत राज ने बताते हैं कि उन्होंने हमेशा मानुषी को जीवन में सकारात्मक सोच व ऊर्जा बढ़ाने के योग की शिक्षा दी। साथ ही यह भी सिखाया कि उसे नियमित दिनचर्या में कैसे शामिल किया जाए। इन सभी का परिणाम है आज मानुषी इस मुकाम पर है। बता दें कि डॉ अमृत राज ऋषिकेश में तीर्थनगरी में तपोवन स्थित मां योग आश्रम यानि आरोग्य धाम पर योग सिखाते हैं। बता दें कि डॉ. अमृत राज, मानुषी छिल्लर को उनके अंदर आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और ऊर्जा बढ़ाने के लिए निजी तौर पर ट्रेनिंग देते थे। बता दें कि डॉ. अमृत राज के योग कैंप में मानुषी ने बीते जून और अक्टूबर महीने में हिस्सा लिया था।