
बेरुत। उत्तरपूर्वी सीरिया में तुर्की समर्थित लड़कों और सीरिया समर्थित कुर्दों के बीच संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में 15 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक निगरानी संस्था ने दी। सीरिया मानवाधिकार पर्यवेक्षक के प्रमुख रामी अब्देल रहमान के अनुसार तुर्की समर्थित नौ लड़ाकों और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमाक्रेटिक फोर्सेज के छह सदस्यों की मौत तल तमर और रास अल—ऐन में हो गई।
गौरतलब है कि आतंकी संगठन आईएस के खात्मे के बाद अब अमरीका यहां से अपनी सेना को हटाना चाहता है। मगर इस दौरान तुर्की से समर्थित लड़ाकों ने कुर्द लड़कों पर आक्रमण कर दिया है। अमरीका से समझौते के बाद भी तुर्की ने कुर्द पर हमला बोल दिया है। इसके बचाव में सीरिया के लड़ाके भी सामने आ गए हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने पहले बताया था कि सीरिया सरकार के सुरक्षा बल तुर्की सीमा से लगे प्रांतीय रास अल-एन की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। यह क्षेत्र तुर्की ने अपने कब्जे में ले लिया था। निगरानी संस्था ने बताया कि इस क्षेत्र में सीरिया सरकार ने बडी़ संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
Updated on:
27 Oct 2019 01:09 pm
Published on:
27 Oct 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
