17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, अब भारतीय कर पाएंगे बेरोकटोक यात्रा
नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 11:07:04 am
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है परन्तु यात्रियों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि हर देश में प्रवेश के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश हो सकते हैं।
नई दिल्ली। यूरोपीय संघ के 16 सदस्य देशों तथा स्विट्जरलैंड ने भारत में प्रयोग की जा रही Covid 19 वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को मान्यता दे दी है। अब इस वैक्सीन को लगवाने वाले भारतीय इन 17 देशों की यात्रा कर सकेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा एस्ट्राजेनका द्वारा तैयार किया गया है एवं इसे भारत में कोविशील्ड के नाम से उत्पादित किया जा रहा है। वर्तमान में कई देशों को इस वैक्सीन का निर्यात भी किया जा रहा है।