26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंजर ज़मीन पर खेती के लिए किसान खोद रहा था गड्ढा, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसपर यकीन करना है मुश्किल

ऐसा जरूरी नहीं धरती के कुछ राज से पर्दा जानबूझ कर उठाया जाए क्योंकि कई बार ऐसा न चाहते हुए भी खुद-ब-खुद हो जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 24, 2017

Beautiful Fly Geyser In Nevada

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि हमारी धरती कई रहस्यों को अपने गर्भ में समेटे हुए है। इनमें से कई रहस्य तो दुनिया के सामने आ चुके हैं और कई रहस्य आज भी दफन हैं। दरअसल ऐसा जरूरी नहीं धरती के कुछ राज से पर्दा जानबूझ कर उठाया जाए क्योंकि कई बार ऐसा न चाहते हुए भी खुद-ब-खुद हो जाता है।

आज हम आपको जिस खोज के बारे में बताने जा रहे हैं वो अमेरिका के शहर नेवाडा में हुई थी। जहां रहने वाले एक किसान के साथ कुछ अजीब हुआ था। उस किसान से अनजाने में एक ऐसी खोज हो गई जिसने आज भी लोगों को हैरान कर रखा है।

दरअसल 60 के दशक में यह किसान अपने बंजर खेत में खेती करना चाहता था जिसकी सिंचाई के लिए उसने बंजर रेगिस्तान में मौजूद अपने इस खेत को खोदना शुरू किया लेकिन पानी का स्तर ज़मीन से काफी नीचे होने के कारण उसे उस गड्ढे को काफी गहराई तक खोदना पड़ा। काफी गहराई तक खुदाई करने के बाद बाद किसान को सफलता तो मिल गई लेकिन साथ ही साथ उसके सामने एक बड़ी समस्या भी आकर खड़ी हो गई।

दरअसल खुदाई के बाद ज़मीन से पानी तो निकला लेकिन वो पानी लगभग 200 डिग्री पर खौलते जैसा था। किसान यह सब देखने के बाद बेहद घबरा गया और तुरंत अपने उस खेत को खाली कर वापस आ गया और पानी को लगभग भूल गया। बताया जाता है कि उस गर्म पानी के गड्ढे ने धीरे-धीरे बेहद खूबसूरत रूप ले लिया।

इसके कुछ सालों के बाद जब लोगों को इस बाबत जानकारी हुई तो यह खबर कुछ शोधकर्ताओं के पास तक पहुंची. साल 1964 में ये शोधकर्ता अपनी टीम और बेहतरीन ड्रिलिंग तकनीकी के साथ उस जगह पहुंचे. लेकिन यह टीम भी पानी के अत्यधिक गर्म होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. इसके कुछ दिनों के बाद इस गर्म पानी में मौजूद मिनिरल्स ने रंग बिरंगे पहाड़ का रूप ले लिया जिससे गर्म पानी निकलता है. इस जगह को ही फ्लाई गीजर के नाम से जाना जाता है।