
अमरीका में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े।
वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दोबारा से अमरीका में दिखने लगा है। अमरीका में बीते 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने हैं। वहीं करीब 1600 लोगों की मौत चुकी है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 8 हजार सात हो गई है।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो लाख, 47 हजार, 397 हो चुका है। अमरीका में इस वक्त 38 लाख 11 हजार 931 सक्रिय मामले हैं। वहीं 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
अमरीका में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण फाइजर कोरोना वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। अमरीका में अगले माह से देश में कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
Updated on:
13 Nov 2020 04:41 am
Published on:
13 Nov 2020 04:38 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
