
File Photo
वाशिंगटन। ट्रेड वार की आग में जल रहे अमरीका और चीन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अमरीका ने मंगलवार को चीनी अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। यह रोक वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद लागू किया गया है। अमरीका, चीन के जिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये कार्रवाइयां कर रहा है।
जिनजियांग में अपने दमनकारी अभियान बंद करें
इस संबंध में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान जारी किया। पोम्पियो ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की अपील करते हुए कहा, 'अमरीका, चीन से अपील करता है कि वह जिनजियांग में अपने दमनकारी अभियान को तुरंत बंद कर दे। आपको बता दें कि काफी समय से ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं कि चीन ने अपने पश्चिमी क्षेत्र में उइगर मुस्लिमों पर कठोर नियंत्रण लगा रहा है। यही नहीं, चीन पर मुस्लिमों के हाईटेक सर्विलांस करने का आरोप लगाया है।
अमरीका का चीन पर आरोप
अपने बयान पर पोम्पियो ने आरोप लगाया, 'चीन सरकार ने जिनजियांग में उइगर, कजाख और किर्ग अल्पसंख्यक मुस्लिमों पर कड़े नियंत्रण स्थापित करने की कोशिशें की हैं।' उन्होंने कहा, 'यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को डिटेंशन कैंप में कैद किया गया है। इतना ही नहीं, इन लोगों से उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान भी छिनने की कोशिश की जा रही है।'
Updated on:
09 Oct 2019 12:03 pm
Published on:
09 Oct 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
