
President Trump removed intelligence officer who played a key role in impeachment
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और अधिकारी को उनके पद से हटा दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की वजह माने जाने वाले अधिकारी को हटा दिया गया है। इस बारे में ट्रंप ने खुद जानकारी दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को बताया कि उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी इंस्पेक्टर जनरल ( ICIG ) माइकल एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है, जिन्होंने पहली बार व्हिसलब्लोअर शिकायत के बारे में जानकारी दी थी, जो आखिरकार ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की वजह बना था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमरीकी मीडिया द्वारा शुक्रवार रात सार्वजनिक एक पत्र में ट्रंप ने सीनेट और सदन की खुफिया समितियों को सूचित किया कि उन्होंने एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है।
ट्रंप ने लिखा, 'मैं इंटेलिजेंस कम्युनिटी के इंस्पेक्टर जनरल को उनके पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा हूं, आज से 30 दिन के लिए प्रभावी है।’ उन्होंने आगे कहा कि बतौर राष्ट्रपति उन्हें 'इंस्पेक्टर जनरल के रूप में सेवारत नियुक्तियों में पूर्ण विश्वास है। लेकिन इस इंस्पेक्टर जनरल पर से भरोसा उठ गया है।’
सितंबर में एटकिंसन ने कांग्रेस में की थी शिकायत
एटकिंसन ने पिछले सितंबर में एक गुमनाम खुफिया अधिकारी से मिली शिकायत के बारे में कांग्रेस को सूचित किया था, जिन्होंने चिंता जाहिर की थी कि यूक्रेन के साथ ट्रंप के डील ने 2020 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने की कोशिश की और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया है।
शिकायत के बाद हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ की अगुवाई में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की गई थी। 19 दिसंबर, 2019 को डेमोक्रेटिक बहुमत वाले सदन द्वारा राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया गया। लेकिन उन्हें 5 फरवरी को रिपब्लिकन बहुमत सीनेट द्वारा बरी कर दिया गया।
Updated on:
05 Apr 2020 11:42 am
Published on:
04 Apr 2020 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
