scriptइजराइल की तरह अमरीका ने भी मास्क उतारने की दी इजाजत, भीड़ से बचने को कहा | Americans who vaccinated will no longer need to wear mask | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

इजराइल की तरह अमरीका ने भी मास्क उतारने की दी इजाजत, भीड़ से बचने को कहा

अमरीकी प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को वैैक्सीन लग चुकी है, उन्हें बाहर जाते वक्त मास्क पहनने की जरूरत नही है।

नई दिल्लीApr 28, 2021 / 10:33 am

Mohit Saxena

jo biden

jo biden

नई दिल्ली। इजराइल की तरह अमरीका की बाइडेन सरकार ने भी अपने लोगों को मास्क उतारने की इजाजत दे दी है। अमरीकी प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को वैैक्सीन लग चुकी है, उन्हें बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। उन्हें भीड़ से बचना होगा। वहीं भीड़भाड न हो वहां मास्क उतराने की अनुमति दी गई है।
Read more: गरीब देशों को नहीं दिया जाना चाहिए Covid 19 वैक्सीन का फॉर्मूला : बिल गेट्स

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है,खासकर यदि आप जवान हैं और ये सोच रहे हो कि वैक्सीन की जरूरत नहीं है तो अब आपके पास का इसे लगाने की अच्छी वजह होगी।
मास्क के बिना रह सकते हैं

अमरीका की शीर्ष सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी ने दोनों टीके लगवाने वाले अमरीकियों को जानकारी दी है कि वे ज्यादातर समय मास्क के बिना रह सकते हैं। एजेंसी के अनुसार यदि आपने पूरी तरह से टीका लगवा लिया है, तो आप हर चीज कर सकते हैं जो आपने महामारी के कारण करना बंद कर दिया था।
हालांकि एजेंसी का कहना है कि मास्क उन लोगों के लिए जरूरी है जो कंसर्ट में जाना चाहते हैं या कोई खेल देखने। यहां पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। सिनेमा हॉल या शॉपिंग के दौरान सबको मास्क लगाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें

मास्क न पहनने पर थाईलैंड के पीएम पर लगा जुर्माना, गवर्नर की टिप्पणी के बाद हुई कार्रवाई

https://twitter.com/POTUS/status/1387104758335479813?ref_src=twsrc%5Etfw
मास्क के बिना बाहर निकलने की अनुमति

इजराइल में भी बिना मास्क के बिना बाहर निकलने की अनुमति दे दी है। ऐसा आदेश देने वाला वह दुनिया का पहला देश है। इजराइल ने शुरूआत से ही कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया है। करीब 81 फीसदी जनता को वैक्सीन लगने के बाद यहां के प्रशासन ने फैसला लेते हुए मास्क को हटाने की अनुमति दे दी है। सरकार के इस आदेश के बाद लोगों ने अपने चेहरे से मास्क उतार दिया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस्राइल में 16 वर्ष से अधिक उम्र के 81 फीसदी लोगों को कोरोना के दो टीके लग चुके हैं।
देश में वैक्सीनेशन में तेजी लाए जाने के कारण कोरोना संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। हालांकि इजरायल ने विदेशियों की एंट्री और बिना टीका लगवाए लोगों का प्रवेश पर बैन लगा रखा है।

Home / world / Miscellenous World / इजराइल की तरह अमरीका ने भी मास्क उतारने की दी इजाजत, भीड़ से बचने को कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो