
हांगकांग: एनेस्थेटिस्ट ने योग बॉल में भरी जहरीली गैस और इस तरह से कर दी पत्नी और बेटी की हत्या
हांगकांग से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इसमें एक एक्सपर्ट एनेस्थेटिस्ट ने जहरीली गैस के माध्यम से अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। इस काम को उसने घर में नहीं बल्कि अपनी कार में अंजाम दिया। हांगकांग की एक अदालत में इस हैरान कर देने वाले मामले पर सुनवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार- ऐनेस्थेटिस्ट ने योग बॉल में भरी कार्बन मोनोआक्साइड गैस की मदद से अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी।
अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि खॉ किम सुन नाम के शख्स ने कार की डिग्गी में गैस से भरी योग बॉल रख ली थी। उसने ऐसी व्यवस्था की हुई थी कि गैस इसमें से धीरे-धीरे रिसती रहे। इसी कारण दोनों मां-बेटी की मौत हुई। पुलिस को साल 2015 में सड़क किनारे खड़ी पीले रंग की मिनी कूपर कार में खॉ की पत्नी और उसकी 16 वर्ष की बेटी मृत हालत में मिली थीं। कार लॉक थी। घटना को देखकर पुलिस वाले भी पशोपेश में थे।
दोनों को उसी अस्पताल में लेजाया गया, जहां पर खॉ काम करता था। वहीं उन्हें मृत घोषित किया गया था। दोनों के पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई थी कि उनकी मौत कार्बन मोनोआक्साइड के कारण हुई। पुलिस ने कार की डिग्गी से योग बॉल भी बरामद कर ली थी। उसमें से सारी गैस निकली हुई थी। इसके बाद खॉ ने खुद को निर्दोष बताय।
अभियोजन पक्ष ने अदालत में बताया कि खॉ (53) मलेशिया का नागरिक है। उसका किसी अन्य महिला के साथ संबंध था। किंतु उसकी पत्नी उसे तलाक नहीं दे रही थी। उसने माना कि वे अपनी बेटी को मारना नहीं चाहता था। इसलिए उसने बेटी को घर पर रहकर होमवर्क करने को कहा था। किंतु उसने उसकी बात नहीं मानी और मां के साथ चली आई। नतीजन वह भी अपनी जान गंवा बैठी।
Published on:
23 Aug 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
