
ऑस्ट्रेलिया: स्कूल पर छाया अनजाने बीमारी का साया, अब तक 200 छात्र बीमार
सिडनी। आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में एक अज्ञात फ्लू का आतंक छाया हुआ। इसके चपेट में आने से वहां के सैंकड़ों से अधिक छात्र बीमार पड़ गए है। इस बारे में छपी मीडिया रिपोर्ट की माने तो इतनी तादात में बच्चों के बीमार होने के चलते वहां के स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल है। ये मामले क्वींसलैंड के मिडिल पार्क स्कूल से सामने आए हैं।
अभी तक लगभग 200 छात्रों के बीमार होने की खबर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्लू के प्रकोप से अभी तक लगभग 200 छात्र बीमार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को क्वींसलैंड के मिडिल पार्क स्कूल में कक्षाओं की सफाई के लिए विशेष प्रबंध कराया गया है। इसके लिए स्कूल में सफाई विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया।
'असाधारण प्रकोप' के खत्म होने तक बच्चों को घर पर ही रहने की हिदायत
इतने अधिक संख्या में विद्यार्थियों के बीमार होने के बावजूद भी स्कूल हालांकि खुला रहा। लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल एनी किचिन ने इस 'असाधारण प्रकोप' के खत्म होने तक माता-पिता से अपने बच्चों को घर पर ही रखने का आग्रह किया।
प्रकोप से निपटने के लिए स्कूल कर रहा है हरसंभव प्रयास
इस संबंध में क्वींसलैंड शिक्षा विभाग ने एक बयान जारी किया। बयान ये कहा गया कि बच्चों के बीमार होने का इस प्रकोप से निपटने के लिए स्कूल हरसंभव प्रयास कर रहा है और आगामी दिनों में स्कूल परिसर की अतिरिक्त सफाई कराई जाएगी।
फैले हुए इस गंभीर फ्लू पर विशेषज्ञों की राय
वहीं इस बीमारी वाले आतंक पर विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह इन्फ्लूएंजा ए और बी हो सकता है।
Published on:
03 Aug 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
