कंपनी की ओर से बुधवार को बयान जारी करते हुए ये दावा किया गया कि फेज-3 के ट्रायल के दौरान 100 फीसदी परिणाम सामने आए हैं। बयान में बताया गया कि तीसरे फेज में अमरीका में 2260 बच्चों ने ट्रायल में हिस्सा लिया था। ट्रायल के दौरान पाया गया कि दूसरा डोज देने के एक महीने बाद सभी में बेहतर एंटीबॉडी विकसित हो गया है।
1 अप्रैल से कोई भी लगवा सकेगा कोरोना वैक्सीन, 45 से ज्यादा उम्र और रजिस्ट्रेशन जरूरी
फिलहाल, कंपनी इस डेटा को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ साझा करने पर विचार कर रही है। ताकि जल्द से जल्द इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सके। बता दें कि अमरीका में 16 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों व युवाओं को फाइजर की वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण किए जाने की तैयारियों को लेकर बुधवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की गई। वहीं दूसरी तरफ देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।