
एबूजा।उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में बोको हरम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय निवासियों ने रविवार के अनुसार जातीय फलानी चरवाहों के मवेशियों को निशाना बनाया गया। इस दौरान कई सशस्त्र हमले किए गए। जिसके बाद उन्होंने बोको हरम पर हमला किया।
इससे कैमरून के साथ लगती सीमा के करीब फुहे गांव में संघर्ष शुरू हो गया। जिहादी विरोधी मिलिशिया के नेता उमर काचाला के अनुसार चरमपंथियों ने मुठभेड़ में 19 चरवाहों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकी संगठन बोको हरम इससे पहले कई बर्बर हमले कर चुका है। कई बार उसने सेना पर हमले कर भारी क्षति पहुंचाई है।
काचाला के अनुसार मृत चरवाहों के शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं। गौरतलब है कि बोको हरम ने किसानों,चरवाहों और लकड़हारों पर उनसे लड़ रही सेना तथा स्थानीय मिलिशिया के लिए जासूसी करने तथा सूचना देने का आरोप लगाते हुए उन पर हमले तेज कर दिए हैं।
Published on:
16 Dec 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
