19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BRICS Summit: पीएम मोदी ने चीन व रूस के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने चीन और रूस के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अगले साल मई में रूस आमंत्रित किया है

2 min read
Google source verification
Brics Summit

ब्राजीलिया। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील गए हैं। उन्होंने राजधानी ब्राजीलिया में रूस, चीन व ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम मोदी छठी बार ब्रिक्स सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में बोलते हुए सदस्य देशों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई।

BRICS के बाद RIC की बैठक में भी छाया रहा आतंकवाद का मुद्दा, जिनपिंग और पुतिन से मिले पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी समिट से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस साल समिट का विषय ‘ब्रिक्स : नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है।

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

ब्रिक्स सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। अभी हाल ही में बीते महीने 11-12 अक्टूबर को चेन्नई के मल्लापुरम में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी।

दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ आतंकवाद, कट्टरपंथ से संयुक्त रूप से लड़ने, द्विपक्षीय व्यापार व निवेश बढ़ाने को लेकर मंथन किया था और आपसी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया था।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीरी पुतिन के साथ भी मुलाकात की। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को रूस में अगले साल होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-रूस के बीच संबंध मजूबत हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार हो रहा है। आपने मुझे मई में विजय दिवस समारोह के लिए रूस की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है। मैं उसका बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे एक बार फिर आपसे मिलने का मौका मिलेगा।’

BRICS: आतंंकवाद के खिलाफ जिनपिंग का संदेश बोले, आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ने की जरूरत

बता दें कि रूस की राजधानी मॉस्को में हर साल 9 मई को विजय दिवस परेड आयोजित किया जाता है। यह विजय दिवस मई 1945 में नाजी जर्मनी पर मित्र देशों की जीत की याद में मनाया जाता है।

ब्राजीली राष्ट्रपति बोलसोनारो और पीएम मोदी की मुलाकात

रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्षों के मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने को लेकर चर्चा हुई। इससे पहले दोनों नेता करीब चार महीने पहले जापान के ओसाका में दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे।

दोनों के बीच चर्चा के बाद साझा बयान में बताया गया कि यह चर्चा विशेष रूप से व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में कृषि और जैव ईंधन, करीबी और बहुपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के बारे में हुई।