29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन: वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने पेश किया अपना पहला बजट, Coronavirus के लिए अलग पैकेज

HIGHLIGHTS: ऋषि सुनक ( Rishi Sunak ) ने संसद के निचले सदन में पेश किया अपना पहला बजट प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने की प्रशंसा इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक

2 min read
Google source verification
Britain: Finance Minister Rishi Sunak

Britain: Finance Minister Rishi Sunak presented his first budget

लंदन। भारतीय मूल के नए ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपना पहला बजट पेश किया। ऋषि ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए ये बजट पेश किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अलग से पैकेज का प्रावधान करना।

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ने बुधवार को बजट पेश किया जिसमें कोरोना वायरस के कारण आर्थिक गतिविधियों में आई अस्थायी उथल-पुथल से निपटने के लिए 30 अरब पौंड के पैकेज का प्रावधान किया है।

कोरोना का कहरः दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज बंद, महामारी घोषित

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने वित्त मंत्री सुनक के इस बजट की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

बजट से पूरा किया चुनावी वादा

39 वर्षीय सुनक ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में बजट पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि इस बजट के माध्यम से उनकी पार्टी ने देश के लिए काम करने के चुनावी वादे को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ा है और इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में बड़ा व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। हालांकि सुनक ने ये कहा कि जो भी आर्थिक संकट होगा वह अस्थायी होगा।

कोरोना वायरस: PM मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

सुनक ने आगे कहा कि हम सब एक साथ मिलकर इससे लड़ेगें और स्थिति से पार पा लेंगे। बता दें क? कोरोना वायरस ?? के कारण अर्थव्यवस्था में अस्थायी व्यवधानों से निपटने के लिए वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने 30 अरब पौंड यानी की करीब 2,850 अरब रुपये का प्रावधान अलग से किया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.