
Coronavirus in britain
नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखने मिल रही है। यहां पर फरवरी के बाद एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया। ब्रिटेन में बुधवार को संक्रमण के 9,055 नए मामले सामने आए हैं। 25 फरवरी के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। इसका कारण नया वैरिएंट बताया गया है जो लोगों को काफी तेजी से संक्रमित कर रहा है।
एक माह तक के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के मामलों में आई तेजी को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को एक माह के लिए और बढ़ाया है। सरकार के अनुसार इस दौरान वह अपने टीकाकरण अभियान को और तेजी से पूरा करने की कोशिश करेंगे।
ब्रिटेन में बीते 28 दिनों में कोरोना से नौ और लोगों की मौत हो गई है। वहीं सोमवार को पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को एक माह के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया है। यह फैसला कोविड-19 के संक्रमण डेल्टा वैरिएंट के तेजी से फैलने के कारण लिया गया है।
टीकाकरण अभियान तेज करेगा ब्रिटेन
एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा कि उन्हें लगता है कि थोड़ा इंतजार कर लेना ज्यादा सही है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना प्रतिबंध 21 जून से पूरी तरह से हटने वाला था। मगर अब यह 19 जुलाई तक लागू किया गया है। पीएम के अनुसार इस दौरान लोगों को तेजी से टीका लगाया जाएगा। इससे हजारों लोगों का जीवन सुरक्षित होगा।
Published on:
17 Jun 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
