22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन की एंड्रिया जेफिराको बनीं दुनिया की बेस्ट शिक्षक

इस समारोह में अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और फॉर्मूला वन ड्राइवर लेविस हैमिल्टन ने भी हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification
andria jafiraco

नई दिल्ली। ब्रिटेन की रहने वाली एंड्रिया जेफिराको नाम की एक महिला दुनियाभर के लाखों शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। एंड्रिया जेफिराको ने वार्के फाउंडेशन ग्लोबल टीचर अवार्ड को अपने नाम कर लिया है। यही नहीं एंड्रिया जेफिराको को यह पुरस्कार जीतने पर 10 लाख डॉलर यानि तकरीबन 6.5 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिला है। ब्रिटेन की रहने वाली एंड्रिया जेफिराको को दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षक के रुप में चुना गया है।

बता दें कि वार्के फाउंडेशन ग्लोबल टीचर अवार्ड वार्के फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई थी। इस समारोह में अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और फॉर्मूला वन ड्राइवर लेविस हैमिल्टन ने भी हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि वार्के फाउंडेशन ग्लोबल टीचर अवार्ड समारोह का आयोजन रविवार को दुबई में किया गया था। एंड्रिया जेफिराको पूरी दुनिया के 30,000 प्रतिभागियों में से चुने गए 9 फाइनलिस्ट्स में से एक थीं। दुबई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतौम ने उन्हें इस खिलाब से सम्मानित किया। बता दें कि सबसे खास बात यह है कि एंड्रिया जेफिराको यह खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की पहली शिक्षक भी बन गई हैं।

एम शिक्षा मित्र ऐप से नहीं लगाएंगे हाजिरी, ये बताईं विसंगतियां

कब से शुरु हुआ यह प्रतियोगिता
गौरतलब है कि वार्के फाउंडेशन ग्लोबल टीचर अवार्ड की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस प्रतियोगिता में 173 देशों के 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया था। बता दें कि वार्के फाउंडेशन ग्लोबल अपने छात्रों को आर्ट्स और टेक्स्‍टाइल की शिक्षा देती हैं। ग्लोबल टीचर प्राइज को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था। इस पुरस्कार के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन ग्लोबल टीचर प्राइज एकैडमी करती है। इस प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षक, पत्रकार, लोक अधिकारी, कंपनी निदेशक जैसे लोग हिस्सा लेते हैं। पिछले साल यह खिताब कनाडा की टीचर मैगी मैक्डॉनल ने जीता था।