
लंदन। ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को टालने के पक्ष में शनिवार को मतदान किया। सांसदों ने ये कदम यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सहमति के उठाया है। शनिवार को सांसदों ने प्रधानमंत्री के समझौते पर निर्णय टालने के लिए एक संशोधन के पक्ष में मतदान किया। इसके चलते पीएम बोरिस जॉनसन का इस डील को पास कराने का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका।
पार्लियामेंट स्कवायर में लोगों ने गर्मजोशी से किया फैसले का स्वागत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों ने जरूरी ब्रितानी कानून पास होने तक लेटविन संशोधन के जरिए ब्रेक्जिट समझौते में देरी के लिए वोट दिया। हाउस ऑफ कामंस में लेटविन संशोधन पास होने के बाद पार्लियामेंट स्कवायर में पीपुल्स वोट रैली में लोगों ने गर्मजोशी के साथ फैसले का स्वागत किया। वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद लेटविन संशोधन पर सरकार की हार के बाद कामंस चैंबर से बाहर जाते दिखे।
जॉनसन के समझौते पर मतदान टला
हालांकि, इस दौरान भी जॉनसन ने जोर देकर कहा कि वह ब्रेक्जिट के लिए ईयू से समय बढ़ाने को लेकर गुहार नहीं लगाएंगे, लेकिन सांसदों के इस कदम के बाद वह ब्रक्जिट में और देरी के लिए ईयू से आग्रह करने के लिए बाध्य हैं। दरअसल, इस कदम के बाद संसद में अगले सप्ताह तक जॉनसन के समझौते पर मतदान नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि लेटविन संशोधन ओलिवर लेटविन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इस संशोधन का सांसदों ने शनिवार को समर्थन किया।
Updated on:
20 Oct 2019 10:12 am
Published on:
20 Oct 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
