21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं बुलेट आंट्स, काटने पर होता है गोली लगने जितना दर्द

बुलेट चींटी दुनिया में सबसे दर्दनाक कीटों में से एक है ।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Jan 21, 2018

Ant

नई दिल्ली। किसी भी चीज़ को कभी छोटा समझने की गलती हमें नहीं करना चाहिए। एक छोटी सी चींटी भी एक विशालकाय हाथी के नाम में दम कर सकता है। आपसे भी यदि कभी ये सवाल किया जाएं तो आप भी शेर,चीता, हाथी या फिर भूत का ही नाम लेंगे। लेकिन क्या आपने कभी किसी को चींटी से डरते हुए देखा है? ये सवाल पढ़कर आपको यहीं लग रह होगा कि भला चींटी से कौन डरता है? लेकिन हमने पहले ही ये कह दिया कि किसी भी चीज़ को छोटा समझने की गलती न करें।

दुनिया कई सारी ऐसी विस्मयकारी जीवों से भरा हुआ है जिनके बारे में हम शायद जानते भी न हों लेकिन ये काफी घातक होते हैं। आकार में बहुत छोटा होने के बावजूद ये कीड़े-मकोड़े कभी-कभी जानलेवा भी हो सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही कीट के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये चींटीओं की ही एक अनोखी प्रजाति है। इस चींटी का नाम भी काफी रोचक है, इसका नाम है बुलेट चींटी।भले ही ये चींटी हो लेकिन आपको बता दें कि बुलेट चींटी दुनिया में सबसे दर्दनाक कीटों में से एक है । ये बुलेट आंट्स मध्य और दक्षिणी अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है।आपको मन में ये सवाल आ सकता है कि इसे बुलेट आंट्स का नाम क्यों दिया गया है और इसकी असली वजह क्या है?तो आपको बता दें कि इसे बुलेट आन्ट्स इसलिए कहते हैं क्योंकि इनके काटने से गोली के लगने जितना दर्द होता है। वैज्ञानिकों ने भी इस चींटी पर प्रयोग किया जिसमें उन्होंने खुद को इन चींटियों से कटवाया और फिर अपना अनुभव बताया।

ये चींटियां जहां अपना घोसला बनाती हैं वहां से बहुत ही बुरी बदबू आती है। हम जानते है कि दुनियाभर में आदिवासियों के समाज में कई तरह की रीतियां मौजूद है। यहां जंगलों में रहने वाले आदिवासी इन चींटियों से खुद को कटवाकर अपनी मर्दानगी को सबके सामने साबित करते हैं और इस काम को करने के लिए वो एक बैग में चींटियों को भर लेते हैं फिर उसमें 10 मिनट तक अपने हाथों को डाले रखते हैं। इस तरह की रीतियों का पालन यहां बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है।