कनाडाई सांसद ने Zoom मीटिंग के दौरान की शर्मनाक हरकत, एक महीने में दूसरी बार नजर आए 'न्यूड'
नई दिल्लीPublished: May 29, 2021 11:51:40 am
कनाडा के सांसद विलियम अमोस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान चल रही संसद की कार्यवाही के दौरान की शर्मनाक हरकत


Candian MP William amos urinating during zoom meeting caught naked second time in month
नई दिल्ली। कनाडा ( Canada ) के हाउस ऑफ कॉमन्स की जूम कॉन्फ्रेंस कॉल चल रही थी। सभी सांसद अपने-अपने सुझाव और मत रख रहे थे, तभी एक सांसद ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई दंग रह गया। इस सांसद ने वीडियो कॉन्फेंस के दौरान प्लास्टिक कप में 'पेशाब' ( Urine )कर दिया। उनकी इस हरकत से शर्मनाक स्थिति बन गई।