18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत में जान बचाने घरों से निकले लोग

भूकंप में किसी के जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं देश के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (SSW) में महसूस हुए झटके

less than 1 minute read
Google source verification
Indonesia Earthquake

Indonesia Earthquake

सैंटियागो। चिली से तगड़े भूंकप ( Chile Earthquake ) की जानकारी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (SSW) में ये झटके महसूस किए गए। बुधवार को देर रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 ( Magnitude 5 earthquake ) दर्ज की गई है।

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी जानकारी

भूंकप के झटकों और उसकी तीव्रता के बारे में अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 16.51.32 बजे (GMT) यानी रात करीब साढ़े दस बजे आया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन झटकों का केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।

अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की कोई चेतावनी नहीं

किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

हालांकि, अभी तक इस भूकंप में किसी के जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन इन झटकों से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों और अन्य इमारतों से बाहर आ गए। आपको बता दें कि इससे पहले तीन दिसंबर को पेरू के साथ लगती सीमा पर उत्तरी चिली के तट पर प्रशांत महासागर में 6.0 की तीव्रता वाला तेज भूकंप आया था।